अशाेक यादव, लखनऊ। ‘UP के मुंबईकरों’ के लिए CM योगी ने बड़ा फैसला किया है। अब सीएम योगी ने मुंबई में यूपी सरकार का दफ्तर खोलने का फैसला किया है। इससे अब मुंबई में रहने वाले यूपी के लोगों को फायदा मिलेगा।
मुंबई में नौकरी, व्यवसाय और कामगारों के सहूलियत और उनके हितों की रक्षा के लिए ‘योगी का दफ्तर’ बनेगा। मुंबई में भी अब यूपी सरकार के प्रस्तावित दफ्तर में होगा। इसके साथ ही यूपीवासियों के लिए राज्य में “बिजनेस एनवायरमेंट” और व्यवसाय प्रोत्साहन के आइडियाज भी तैयार करने का फैसला किया गया है।
मुंबई में ‘योगी का दफ्तर’ अप्रवासी कामगारों के लिए अपने यूपी में रोजगार के नए अवसर पैदा करने में भी सहायक होगा। वहीं ये दफ्तर में आपदा में यूपी के मुंबईकरों की सहायत का केंद्र भी बनेगा।