अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इनकम टैक्स ने बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया है। टीम ने शराब माफिया, पान मसाला और बिल्डर के यहां एक साथ छापेमारी की है। ADS ग्रुप (शराब ), केसर पान मसाला, एंबेसी बिल्डर के दर्जनों ठिकानों पर IT ने छापेमारी की है। UP के बुलंदशहर, कानपुर, ग़ाज़ियाबाद आदि जगहों पर छापेमारी जारी है।
Loading...