ब्रेकिंग:

यूपी की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स गणतंत्र दिवस परेड में बिखेरेगी जलवे

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नवगठन की प्रक्रिया से गुजर रही विशेष फोर्स ‘यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स’ के अस्तित्व में जल्दी लाने की कवायद चल रही है। इस बल की टुकड़ी इस बार के 26 जनवरी परेड में शामिल होगी और अपने जलवे बिखेरेगी। प्रथम चरण में 5 बटालियनों का गठन किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए है। इस फोर्स के गठन के लिए एक एडीजी, एक आईजी/ डीआईजी, एक एसपी और एक सीओ व इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों की तत्काल तैनाती के आदेश को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

इसमें अधिकारियों की तैनाती 3 साल की प्रतिनियुक्ति पर होगी। स्पेशल फोर्स स्थापना के लिए अनुभवी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तत्काल तैनाती की योजना पर अमल किया जा रहा है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश के इस विशेष बल की पांच बटालियन का गठन किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने यूपी एसएसएफ के गठन में तेजी लाने के आदेश दिए हैं।

Loading...

Check Also

आज 18 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे से / होकर 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी : बनारस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com