अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को शुक्रवार को एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए उन्हें ‘झूठ और अफवाहों’ की राजनीति करने और समाजवाद के नाम पर परिवारवाद चलाने वाले दल से सावधान रहने और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा एवं विकास के लिए वोट देने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव नया इतिहास रचेगा और ‘हिस्ट्रीशीटर को हिस्ट्री’ बनाने का चुनाव है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का नारा देते हुए मतदाताओं से 2014, 2017 और 2019 से भी अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करने का आह्वान करते हुए कहा, “हमें ‘सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय’के लिए हमें काम करना है। उन्होंने कहा,“ कमल का फूल फिर खिलेगा, हमें पूरा विश्वास है।”
उन्होंने कहा कि वे ताकतें प्रदेश में फिर मौके की ताक मेें हैं, जिन्होंने अपने समय में राज्य में चीनी मिलों पर ताला लगवाया और मिलों को बेचा, जो केंद्र की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंचने देते थे और जो कहने को समाजवादी, पर हैं परिवारवादी। पीएम मोदी ने कहा कि माफियावादी ताकतें पहले भ्रष्टाचार में लिप्त थीं। केंद्र की योजनाओं में जब उन्हें मौका नहीं मिलता था तब उसमें ब्रेक लगा देते थे। योगी सरकार योजनाओं और जनता के बीच पिछली सरकार द्वारा खड़ी की गयी सारी अड़चने दूर की हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “आपको सावधान रहना है। उनको फिर मौका मिला तो वे नकली समाजवादी और परिवारवादी योजनाओं को फिर रोक देंगे। केंद्र से किसानों और गरीबों के बैंकों में जाने वाला पैसा परिवारवादी हड़प लेंगे। आयुष्मान भारत का पैसा और बच्चों का स्कॉलरशिप तथा गरीब कल्याण योजना में दिया जा रहा मुफ्त नाज हड़प लिया जाएगा। मध्यवर्ग के लोगों के हितों पर माफिया हावी हो जाएगा, यह बात नोएडा और ग्रेेटर नोएडा के लोग अच्छी तरह से जानते हैं।”
पीएम मोदी का इशारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आवासीय योजनाओं में आवंटियों के फंसे धन की ओर था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद पुलिस में डेढ़ लाख भर्तियां हुई हैं जबकि उससे पहले 15 वर्षों में पुलिस में कुल भर्ती सवा लाख से कम थीं। 2017 से पहले राज्य में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 12 हजार से कम थी, योगी सरकार में पांच साल में 20 हजार महिला पुलिसकर्मी की भर्ती हुई हैं।
उन्होंने कहा,“ बहन बेटियां कह रही हैं, फर्क साफ है।” पिछले पांच साल में गरीब, दलित और मुस्लिम वर्ग की बहन- बेटियों ने डबल इंजन सरकार का सुशासन देखा है। पिछले पांच साल से जिन लोगों के सिर पर कानून की तलवार लटक रही है, वे उसका बदला उत्तर प्रदेश की बहन-बेटियों से लेना चाहते हैं।”