लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते कानपुर के लॉकडाउन होने के बाद भी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का डंडा चला। जिले भर में पुलिस ने अब तक 215 एफआईआर दर्ज कर 1114 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 4899 वाहनों का चालान किया है। 151 वाहनों को सीज किया गया है। यही नहीं हजारों लोगों को चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री के आदेश के बाद 14 अप्रैल तक घर में ही रहने पर जोर दिया जा रहा है।
सरकार के निर्देशों को न मानकर बेवजह सड़कों पर निकलने पर ये कार्रवाई जारी रहेगी। डीआईजी अनंत देव ने बताया कि शासन से सख्त निर्देश हैं कि लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकले।
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 188 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें सभी पर आईपीसी की धारा 271 यानी सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने में केस दर्ज किया गया। इसके तहत छह महीने की सजा का प्रावधान