उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद अब साक्षात्कार का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
आयोग के ताजा नोटिफिकेशन के अनुसार, आयोग ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम 05-08-2020 को जारी कर दिया गया था। इसमें सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथियां और कार्यक्रम इस प्रकार है-
दिनांक समय अनुक्रमांक (कहां से कहां तक)
26.08.2020 प्रात: 10 बजे से 000173 से 009198
दोपहर दो बजे से 009206 से 020655
27.08.2020 प्रात: 10 बजे से 020725 से 033825
दोपहर दो बजे से 034002 से 042295
28.08.2020 प्रात: 10 बजे से 042399 से 055307
दोपहर दो बजे से 055751 से 070626
आयोग ने कहा है कि लिखित परीक्षा सफल अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया आगे दिए गए स्तरों पर ही की जानी है।
1- अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in के होम पेज पर ‘CLICK HERE TO DOWNLOAD INTERVIEW LETTER FOR ADVT. NO. A-3/E-1/2017 पर क्लिक करके जरूरी सूचनाएं भरनी होंगी। आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ देना होगा।
2- साक्षात्कार की तिथि में आवेदन पत्र में कोई सुधार या बदलाव मान्य नहीं होगा।