राहुल यादव, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसीएल) ने सराहनीय प्रदर्शन करने वाले सुरक्षाकर्मियों और हाउसकीपिंग कर्मचारियों को सम्मानित किया है। प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने इस अवसर पर दोनों विजेताओं को बधाई दी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
जहां, 08 जून 2020 को मोहम्मद मुश्तक, सुरक्षा कर्मियों ने केडी सिंह स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से पीले रंग की साइकिल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ा वहीँ हाउसकीपिंग विभाग के सतीश चंद्रा ने कोविद -19 महामारी के इस दौर में मेट्रो परिसर को सुखद और स्वच्छ रखने में अपना योगदान प्रदान किया।
उनके सराहनीय कार्य के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने सभी हाउसकीपिंग व सुरक्षा कर्मी की सराहना की और कहा कि ‘सुरक्षा और हाउसकीपिंग स्टाफ द्वारा इस महामारी के दौर में मेट्रो परिसर की रखवाली और हाउसकीपिंग की सेवाओं के उच्च मानकों को पूरा करने के अथक व ईमानदार प्रयासों के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।’
यूपीएमआरसी ने सुरक्षाकर्मियों और हाउसकीपिंग स्टाफ को किया सम्मानित
Loading...