नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी को यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। संकट गहराते ही यूक्रेन ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया जिससे भारत से यूक्रेन गया एयर इंडिया का विमान वापस लौट आया। एडवाइजरी के अनुसार सभी को अपने पास पासपोर्ट रखने के लिए कहा गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यूक्रेन के मौजूदा हालात को देखते हुए सूचना और सहायता उपलब्ध कराने के लिए मंत्रालय की तरफ से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. मंत्रालय ने जानकारी दे देते हुए कहा कि 1800118797, +91-11-23012113, +91-11-23914104 और +91-11-23017905 इन नंबरों में काल कर सकते हैं। situationroom@mea.gov.in पर ईमेल करके हेल्प या फिर जानकारी ली जा सकती है जबकि वहीं फैक्स के लिए +91-11-23088124 नंबर का प्रयोग कर सकते हैं।
वहीं मुंबई के जिलाधिकारी राजीव निवतकर ने यूक्रेन में फंसे शहर के निवासियों से सहायता के लिए निर्दिष्ट नंबर और ई-मेल पर सम्पर्क करने की अपील की है। गौरतलब है कि रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद यूक्रेन ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। जिलाधिकारी के कार्यालय ने कहा कि छात्रों सहित शहर के कई निवासी यूक्रेन में फंसे हैं। ये सभी लोग 022-22664232, 011-23012113 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं ।