कीव। रूस ने लंबे तनाव के बाद आखिरकार गुरुवार को यूक्रेन पर हमला कर दिया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नेशनल टेलिविजन पर यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान किया। इस बयान के 5 मिनट के भीतर यूक्रेन में राजधानी कीव समेत कई प्रांतों में 12 धमाके हुए। राजधानी कीव पर मिसाइल अटैक भी हुआ।
वहीं, यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उसकी सेना ने रूस के पांच विमान गिरा दिए हैं। कई जगहों पर धमाके की भी खबर है। यूक्रेन ने एक और बयान जारी किया है। यूक्रेन ने कहा कि हम पर तीन तरफ से रूस, बेलारुस और क्रीमिया बॉर्डर की ओर से हमला हुआ है। लुहांस्क, खारकीव, चेरनीव, सुमी और जेटोमिर प्रांतों में हमले जारी हैं।
यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने लुहांस्क में 5 रूसी एयरक्राफ्ट और एक हेलिकॉप्टर मार गिराया। यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू यानी वहां की कानून-व्यवस्था अब सेना ने अपने हाथ में ले ली है।
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में एयरस्पेस बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर कोई ऑपरेशंस नहीं हो रहा। इस कदम के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू मिशन को भी रोकना पड़ा। यूक्रेन गई एअर इंडिया की फ्लाइट खतरे के अलर्ट के चलते वापस लौट आई.पुतिन ने दी ये धमकीधमकाने वाले अंदाज में बोले कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने भी दखल दिया तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
उनका इशारा अमेरिका और NATO फोर्सेस की तरफ था. यूक्रेन में मिसाइल अटैक और धमाकों के बीच रूस ने बयान जारी किया है. रूस ने कहा कि हमारे निशाने पर यूक्रेन के शहर नहीं है। हमारे हथियार यूक्रेन के सैन्य ठिकानों, एयरफील्ड, एयर डिफेंस फैसिलिटीज और एविएशन को तबाह कर रहे हैं. यूक्रेन की जनता पर कोई खतरा नहीं है।