ब्रेकिंग:

युवती को जिंदा जलाने की कोशिश में दो पर मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

अशाेक यादव, लखनऊ। शाहजहांपुर से सीतापुर बाइक से लाकर युवती को जिंदा जला देने के मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। इसी बीच मुख्य आरोपी प्रताप निवासी रोजा जिला शाहजहांपुर के परिवारजन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

दरअसल, घटना के बाद दोनों आरोपियों के मोबाइल बंद होने से लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस को दिक्कत हो रही है। एसपी आरपी सिंह सोमवार रात से ही पिसावां थाने में कैंप किए हैं। एसपी आरपी सिंह ने बताया कि इस मामले में देवकली बनियारपुर प्रधान कौशल कुमार पांडेय की तहरीर पर शाहजहांपुर जिले के रोजा निवासी प्रताप और कौशल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी ने बताया कि पीड़िता के उपचार के लिए उसके साथ महिला पुलिसकर्मी व पुलिस बल लखनऊ भेजा गया है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सीओ की निगरानी में दो टीमें शाहजहांपुर में दबिश दे रहीं हैं।

पीड़िता के गृह जनपद बरेली में भी एक टीम भेजी गई है।

हालांकि, अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है।

उत्तर प्रदेश: घर में सो रहे पति-पत्नी की गला रेत कर हत्या, हंसिये के वार से बेटी घायल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देवकली प्रधान ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी है।

एसपी को बताया कि सोमवार रात गांव के राजकीय नलकूप संख्या 2 के पास जली महिला मिली।

महिला ने प्रधान को बताया कि उसकी शादी मोहल्ला किला बरेली में हुई थी।

चौथी के दिन अपने भाई के साथ मायके कंचनपुर चली आई थी।

पड़ोसी के रिश्तेदार प्रताप शाहजहांपुर से उसका प्रेम संबंध था।

शादी के बाद मायके लौटने के कुछ दिन बाद ही उसका प्रेमी प्रताप उसे अपने घर ले आया था।

वह प्रताप के घर में रह रही थी।

उसने कई बार प्रताप से शादी के लिए कहा लेकिन, वह तैयार नहीं था।

इसी बीच सोमवार को प्रताप उसको साड़ी दिलाने की बात कहकर शाहजहांपुर से अपने दोस्त कौशल के साथ बाइक पर बैठाकर पिसावां थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास ले आया।

रात के अंधेरे में सूनसान इलाके में प्रताप ने युवती को जान से मारने की नियत से आग लगा दी।

युवती के इलाज के संबंध में पता चला है कि वह स्वस्थ है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com