दिबियापुर। बुधवार को नगर की भट्टा बस्ती में एक बाइक सवार की बाइक घोड़े से जा टकराईl जिससे घोड़ा बुरी तरह से जख्मी हो गयाl बताया जाता है कि उसका एक पैर टूट गया है इसको लेकर घोड़े के स्वामी ने दिव्या पुर थाने में बाइक चालक के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है lदिबियापुर नगर के नगर के समीप स्थित भट्टा बस्ती निवासी राम रतन पुत्र रामभरोसे ने थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर के मेरे घर के पास से होकर के निकले जहां पर मेरा घोड़ा बंधा हुआ था उन्होंने मेरे घोड़े के पैर में टक्कर मार दी जिससे उसका एक पैर टूट गया l पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है l
Loading...