लखनऊ। साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चैप्टर 1 को रॉकी के साथ राष्ट्रव्यापी दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था।
चैप्टर 2 की शूटिंग अंतिम चरण में है। और अब फैंस का इंतजार खत्म करते हुए केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।
यह फिल्म 23 अक्टूबर 2020 को तेलुगु, कन्नड़, हिन्दी, तमिल और मलायालम भाषा में रिलीज होगी। प्रशांत नील इस एक्शन थ्रिलर के निर्देशक हैं और यश, श्रीनिधि शेट्टी प्रमुख अभिनेता हैं।
केजीएफ चैप्टर 2 में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आएंगे। संजय दत्त अधीरा का किरदार निभा रहे हैं। वहीं इस फिल्म से रवीना टंडन भी कमबैक करने वाली हैं।
बताया जा रहा है कि यश और संजय दत्त के बीच डेडली फाइट सीन फिल्माया जाएगा। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये सीन क्लाइमैक्स का हिस्सा होगा या किसी दूसरे सीन का। इस शॉट में दोनों सितारों के बीच कॉम्बेट फाइट सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे