ब्रेकिंग:

मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert, कुछ इलाकों में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्मी को लेकर अगले 3 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना तो हुआ है लेकिन उमस बढ़ गई है।

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा गर्म शहर एक बार फिर 41.6 डिग्री के साथ झांसी रिकॉर्ड किया गया है। फिलहाल प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में 40 डिग्री के पार रहने वाला पारा नीचे पहुंच चुका है।

आगरा, मथुरा बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में हल्की बारिश होगी। इस दौरान 41 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार है। यूपी में मेरठ 20.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान वाला शहर रिकॉर्ड किया गया है।

गर्मी में येलो अलर्ट दर्शाता है कि मौसम अभी और गर्म हो सकता है, इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए। ऐसे में लोगों को बताया जाता है कि सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि कोई भी दिक्कत आ सकती है। येलो अलर्ट की वजह से पारा 40-45 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है।

Loading...

Check Also

आज 18 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे से / होकर 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी : बनारस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com