ब्रेकिंग:

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आज भी गरजेगा बादल और चलेगी तेज आंधी

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में लोगों को आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से कुछ राहत मिली है। हिमालय के तलहटी में बने पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी अंडमान के समीप सागर में बने निम्नदबाव क्षेत्र के प्रभाव के कारण उत्तर प्रदेश का मौसम बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी समेत मध्य व दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तेज हवाएं चलने, बूंदाबांदी होने व बिजली कड़कने के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

यानी अगले कुछ दिनों तक इन राज्‍यों में लोगों को हीटवेव का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम साफ रहेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 118 दर्ज किया गया है। वाराणसी में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यहां भी मौसम साफ रहेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 55 है।

प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 114 रिकॉर्ड किया गया है। कानपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम साफ रहने की संभावना है। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 85 है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com