ब्रेकिंग:

मौर्य ने डेंगू के नियंत्रण एवं बचाव के लिए प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्यवाइयों की समीक्षा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को सर्किट हाउस प्रयागराज के सभागार डेंगू के नियंत्रण एवं बचाव के लिए प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्रवाईयों की समीक्षा बैठक की। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विगत 5 दिनों से डेंगू के मरीजों में निरंतर कमी आयी है। डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है। ठण्ड के मौसम तापमान नीचे आने पर मच्छर सुस्त हो जाते है, जिससे डेंगू फैलने में कमी आती है। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बेडों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि स्वरूपरानी चिकित्सालय में 32 बेड़ डेंगू वार्ड में रिक्त है। तेज बहादुर सपू्रू हाॅस्पिटल में 22 तथा कैण्टोमेंट हाॅस्पिटल में 36 बेड रिक्त है। प्रयागराज के प्रमुख चिकित्सालयों में लगभग 300 बेड़ खाली है। उपमुख्यमंत्री आपके निर्देशानुसार सभी सरकारी चिकित्सालयों में अलग से डेंगू वार्ड की व्यवस्था की गयी है, जहां पर सारी सुविधाएं यथा वेंटीलेटर, आॅक्सीजन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त डेंगू के उपचार के लिए अलग से टीम का गठन भी किया गया है, जो निरंतर सक्रिय रहकर देखभाल कर रही है। सभी बेड़ों पर मच्छरदानी की व्यवस्था है। स्वरूपरानी अस्पताल में कई स्थानों से गम्भीर मरीजों को रिफर किया गया है और बेहतर इलाज करते हुए बचाया जा सका है। ट्रीटमेंट के समय में भी विशेष सावधानी की आवश्यकता है। बिना डाॅक्टर के सलाह के दवाएं न लें। फीवर के लिए केवल पैरासिटामल की दवा का प्रयोग करें। बुखार के लिए अन्य दवा न ले। डेंगू बीमारी से बचने के लिए तरल पदार्थ का उपयुक्त मात्रा में उपयोग करें। सभी मरीजों को भर्ती की आवश्यकता नहीं होती है, केवल जिनका प्लेटलेट्स 20 हजार से कम है, तो तत्काल उन्हें सरकारी अस्पतालों में भर्ती करें। सुबह-शाम शरीर को ढके रहने के लिए फुल आस्तीन के कपड़ों का प्रयोग करें। प्लेटलेट्स के उपयोग के बारे में भी सावधानी की आवश्यकता है। किसी भी ब्लड ग्रुप का प्लेटलेट्स उपयोग में लाया जा सकता है। एक बार में दो यूनिट से ज्यादा की प्लेटलेट्स की आवश्यकता नहीं पड़ता है। दोबारा प्लेटलेट्स की जांच कराकर डाॅक्टर की सलाह पर ही प्लेटलेट्स का उपयोग करें। उपमुख्यमंत्री ने नगर क्षेत्र के विद्यालयों में नगर आयुक्त तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में डीपीआरओ को दवाओं का छिड़काव कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने दवाओं का छिड़काव मानक के अनुरूप कराये जाने के लिए कहा है। उपमुख्यमंत्री ने आशा तथा एएनएम के सहयोग से डेंगू से पीड़ित मरीज के घर तक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। अपने-अपने घरों के आस-पास पानी न इकट्ठा होने दे, साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। लोगो को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करें, जिससे प्लेटलेट्स की कमी न हो। यदि कोई समस्या हो, तो डेंगू कंट्रोल रूम से सम्पर्क करें।
बैठक में यह भी बताया गया कि
नगर निगम के द्वारा संक्रामक रोगों व डेंगू से बचाव हेतु लगातार साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिड़कावा, नाला की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। नगर निगम द्वारा वर्तमान समय में नगर के 8 जोनों में 18 सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, 101 सफाई नायक के नेतृत्व में 352 सफाई कर्मियों की वार्डवार टीम गठित कर नियमित रूप से एण्टीलार्वा का छिड़काव एवं रोस्टर के अनुसार फागिंग का कार्य व नालियों की सफाई एवं मैलाथियान डास्टिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में 8 बड़ी फागिंग मशीन, 110 साईकिल माउन्टेड फागिंग मशीन, 190 एण्टी लार्वा स्प्रे मशीन एवं जोनवार वाटर स्प्रिंकलर मशीन एवं 05 प्रचार वाहन अभियान में लगाये गये है, जिनका पर्यवेक्षक समस्त 08 जोन के नोडल अधिकारी, जोनल सिनेटरी आॅफिसर, मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा किया जाता है। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम में नगर निगम से अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है, जिनमें निगम से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाता है। कंट्रोल रूम में प्राप्त 409 शिकायतों के सापेक्ष 402 का निस्तारण किया जा चुका है एवं जनजागरूकता के अन्तर्गत सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जा रही है।

इस अवसर परबीविधायक फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, अवधेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ0 एस0पी0 सिंह सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com