अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी वाराणसी के दुर्गाकुंड के वेंडर अरविंद मौर्य के मेमो व काफी स्टॉल से लाइव होंगे। पीएम से बातचीत के अलावा इंगलिशिया लाइन पर चाट का स्टॉल लगाने वाले शशि गुप्ता को भी चुना गया है।
तीसरे वेंडर आनंद कुशवाहा को बैक अप में रखा गया है। वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि वेंडरों के लिए दीनदयाल हस्तकला संकुल के अलावा नगर निगम के जोनल कार्यालयों पर स्क्रीन लगाई जाएंगी।
अरविंद मौर्य ने बताया कि पीएम से बातचीत को लेकर उत्साहित हूं। दस हजार रुपये मिलने से अब मेरे पास कच्चे माल का एक महीने का स्टॉक रहता है। पहले रोज कच्चा माल जुटाने की झंझट रहती थी। इस राशि से तीन हजार रुपये का कर्ज भी चुकाया है।
शशि गुप्ता इंग्लिशिया लाइन पर चाट का स्टॉल लगाते हैं। वह पिछले छह साल से दिल्ली स्थित जवाहर लाल स्टेडियम में आयोजित हो रहे शहरी समृद्धि उत्सव में जाते हैं। दिल्ली के लोग भी शशि की चाट के मुरीद हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब तक 25 हजार लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत हो चुके हैं। मोमो बनाते पीएम से बात करेंगे।