Breaking News

मोदी सरकार की निगरानी में ये भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है: रणदीप सुरजेवाला

नई दिल्ली। ABG ग्रुप के दो दर्जन से ज्यादा बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामले पर कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के सात साल में बैंको के एनपीए में बढ़ोतरी हुई है। मोदी सरकार ने बैंक धोखाधड़ी करने वालों के लिए योजना बनाई है कि ‘लूट एंड एस्केप’।

कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि ₹2,20,00,00,00,842 सार्वजनिक धन की ठगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की निगरानी में हुई 75 साल में भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है। बीते 7 सालो में ₹5,35,000 करोड़ की ‘बैंक धोखाधड़ी’ ने हमारी ‘बैंकिंग प्रणाली’ को बर्बाद कर दिया है।

Loading...

Check Also

कौशांबी, प्रतापगढ़ में भाजपा को निपटाने के बाद “राजा भइया” मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल को सबक सिखायेंगे !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : लोकसभा चुनाव में ठाकुर मतों के लिये तरस गयी भाजपा ...