ताखा । कहने को तो ताखा तहसील मॉडल तहसील है मगर सुविधाओं के नाम पर शून्य। पिछली सपा सरकार में क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने ताखा के लोगों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुविधा देने के कदम में मॉडल तहसील का तोहफा दिया था। यहां सुतियानी मोड़ पर मॉडल तहसील का विशाल भवन बनाया गया तथा उसमें व्रद्ध विकलांग बीमार व्यक्तियों को परेशानी ना उठानी पड़े इसलिए लिफ्ट लगे है। मगर लिफ्ट ओपरेटर नाहोने की वजह से तहसील के लिफ्ट बन्द पड़े है। तहसील परिसर में बने किसानों के लिए शौचालय भी अक्सर बन्द पड़े रहते है। तसील परिसर में बहुत सुंदर पेड़ पौधे लगाए गए है मगर माली के ना होने के कारण पेड़ पौधे की देख रेख सही तरीके से नही हो पा रही है। जैसा नाम है मॉडल तहसील वैसा काम नही कर रही है। अपने नाम को पलीता लगाती नजर आती है। राष्ट्रपति पुरष्कृत रिटायर्ड अध्यापक अभिलाख सिंह यादव तथा क्षेत्रीय किसानों तथा प्रबुद्ध नागिरकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मॉडल तहसील में उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ लोगो को दिलाया जाय।
मॉडल तहसील ताखा में सुविधाएं शून्य
Loading...