अशाेक यादव, लखनऊ। कंकरखेड़ा पुलिस ने रविवार को हाइवे से वोल्वो बस में 5 करोड़ रुपये का चरस बरामद किया। पुलिस अधिकारियों की ओर से हुई छापेमारी के दौरान 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड में चरस की सप्लाई होती थी। बस से 3.75 कुंतल चरस बरामद किया गया है। साथ ही मोबाइल, लैपटॉप समेत तस्करों की डायरी भी मिली है।
इस दौरान एसीएस होम ने पुलिस टीम को शासन से 2 लाख के इनाम की पुरस्कार घोषणा की। साथ ही पुलिस टीम को डीजीपी की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।