अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला इलाके के सकौती-नंगली मार्ग पर बुधवार सुबह की सैर पर निकले जिम कोच की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जिम कोच परविंदर को पांच गोलियां मारी गईं।
पुलिस अधीक्षक (शहर) अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि मोटसाइकिल सवार दो बदमाशों ने सकौती-नंगली मार्ग पर जिम कोच की मॉर्निंग वॉक के दौरान गोलियां मारकर हत्या कर दी।
गोलियों की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
भाग रहे मोटसाइकिल सवार बदमाशों का गांव वालों ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए।
गांव वालों ने परविंदर को अस्पताल भेजा, लेकिन वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
परविंदर जिम में कोच के साथ ठेकेदारी का काम भी करते थे।
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में लेन-देन का मामला सामना आया है।
इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।