अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ और बेलगाम हो चुके हैं। सोमवार को नोएडा में सनसनीखेज तीन हत्याओं के बाद मंगलवार को मेरठ में बदमाशों ने एक ज्वैलर्स को गोली मार कर हत्या कर दी और लाखों रुपए की नगदी व चांदी लूट ली।
घटना की सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी डाॅक्टर अखिलेश नारायण सिंह कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। घटना से सर्राफा कारोबारियों में काफी रोष है।
जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर करीब 1 बजे की है।
मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार के सेक्टर-2 में अमन जैन अपने ज्लैलरी शोरूम में बैठे हुए थे।
इसी बीच दो बाइकों पर सवार 4 नकाबपोश बदमाश शोरूम में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी।
अमन ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
लूटपाट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
अमन जैन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गयी।
जेवेलर्स से लूटपाट और हत्या की खबर लगते ही एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे।
परिजनों के अनुसार बदमाश 10 लाख रुपए नकद कैश और 5 किलो चांदी लूट ले गए।
घटना के बाद दर्जनों सर्राफा कोरोबारी व कारोबारी मौके पर पहुंच गए।
वारदात के विरोध में जागृति विहार तत्काल बंद करने का ऐलान किया गया है।
कारोबारियों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि बदमाश नहीं पकड़े गए तो बुधवार से शास्त्रीनगर भी बंद रहेगा।