राहुल यादव, लखनऊ।उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पाेरेशन द्वारा चलाए गये अभियान ‘ओढ़ा दो ज़िंदगी‘ जिसके अन्तरगत शहर भर से ज़रूरतमन्दों के लिये गर्म कपड़े एकत्र किये गए, को शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिला। यह मुहिम उत्तर प्रदेश मेट्रो ने गैर सरकारी संस्था ‘गूंज‘ के साथ मिलकर चलायी।
यह तीन दिवसीय अभियान कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर 29 दिसंबर, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक चलाया गया एवं अन्तिम दिन उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पाेरेशन के प्रबन्ध निदेशक कुमार केशव की उपस्थिती में एकत्रित कपड़ों को गूंज के प्रतिनिधि डॉ रवीश श्रीवास्तव को सौंप दिया गया। इस दौरान यू०पी० मैट्रो के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश मेट्रो ने एकत्रित कपड़ों को पेटियों में सुरक्षित रखवा कर उन्हें दिल्ली पहुँचाने की पूरी जिम्मेदारी ली है, जहाँ गूँज के स्वयंसेवकों द्वारा कपड़ों का वंचित वर्ग में वितरण किया जाएगा।
यू.पी. मेट्रो शहरवासियों को सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का साधन उपलब्ध कराने के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन कर रहा है। यूपीएमआरसी ने भीषण ठंड और शीतलहर से जूझ रहे गरीब और ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पिछले साल भी कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन पर ‘दान उत्सव‘ नाम से गर्म वस्त्र एकत्र करने के ऐसे ही अभियान का आयोजन किया था।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक, कुमार केशव ने शहर वासियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “आपके दान किए हुए गर्म कपड़ों से किसी की ज़िंदगी आसान हो सकती है। मैं उत्तर प्रदेश मेट्रो के इस अभियान की सफलता का श्रेय समस्त लखनऊ वासियों को देना चाहता हूँ। आपने ज़रूरतमन्दों के साथ कपड़ों की ही नहीं, हृदय से भी गर्माहट बाँटी है। यह समय एकजुट हो एक-दूसरे की सहायता के लिए आगे आने का है।यू.पी. मेट्रो जरूरत के वक्त हमेशा शहर के लोगों के साथ खड़ा हुआ है और भविष्य में भी हम अपने सामाजिक दायित्वों का इसी तरह से निर्वाह करते रहेंगे।”
वस्त्र दान के लिये रखी गयीं संग्रह पेटियों में बिना कहीं हाथ लगाए लोगों ने आसानी से, भारी मात्रा में दान किया। यू.पी. मेट्रो द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु पूरी सावधानी बरती गयी।
मेट्रो के गर्म कपड़े दान करने के अभियान को मिली अपार सफलता
Loading...