ब्रेकिंग:

मेजर रवि कुमार को सेना मेडल से सम्मानित करेगी मध्य कमान

लखनऊ। सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में असाधारण साहस और सावधानीपूर्वक निष्पादन के तहत महान शांति का प्रदर्शन करने के लिए , मेजर रवि कुमार को 28 फरवरी 2020 को बरेली में आयोजित होने वाले मध्य कमान अलंकरण समारोह में ” सेना मेडल ( वीरता ) ” से सम्मानित किया जाएगा ।  47 वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स बिहार रेजिमेंट के मेजर रवि कुमार ने  08 जुलाई 2018 को 1800 बजे जम्मू – कश्मीर के एक क्षेत्र में आतंकवादियों की संभावित उपस्थिति का इनपुट प्राप्त किया । जल्दी से योजना बनाई और फिर 18:30 बजे मौके पर जाना शुरू किया और 20:40 बजे तक आतंकवादियों के स्थान तक पहुंच गए । अंदर जाते समय , उन्होंने एक झाड़ी के नीचे 15 – 20 मीटर आगे छिपे तीन से चार लोगों को देखा । टीम को चेतावनी देते हुए , उन्होंने अपनी टीम के साथ फील्ड क्राफ्ट के उच्च स्तर का प्रदर्शन किया । जब वह अपनी टीम के साथ छिपे आतंकवादियों नज़दीक पहुंच गए तो मेजर रवि ने उन्हें यह पता लगाने के लिए चुनौती दी कि क्या वे स्थानीय हैं । जब उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तब तक वे उनके इतने करीब पहुंच गए कि उन्हें एक हथियार की परछाई को देखा । शांत संयम के साथ तुरंत उन्होंने अपनी AK – 47 की मैगजिन को उन पर खाली कर दिया । उनकी त्वरित सोच और जमीन के उपयोग ने आतंकवादियों को पूरी तरह से हैरान कर दिया था । मेजर रवि कुमार ने एक आतंकी को खत्म कर दिया , जबकि कुछ लोगों को नज़दीकी गोलीबारी में घायल कर दिया ।
Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com