ब्रेकिंग:

मुख़्तार अंसारी के दोनों बेटे इनामी बदमाश घोषित,रखा गया 25-25 हजार का इनाम

अशाेक यादव, लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों के अलावा करीबी रिश्तेदारों पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। इस बीच लखनऊ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों पर शिकंजा कस दिया है।

बता दें लखनऊ पुलिस ने मुख़्तार के दोनों बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी को इनामिया बदमाश घोषित कर दिया है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। खबर है कि जल्द ही दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी।

आपको बता दें कि माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है. अब लखनऊ पुलिस उसे भी बी वारंट पर लखनऊ लाने की तैयारी कर ली गई है।

उधर पुलिस ने मुख्तार अंसारी और उनके गिरोह के आर्थिक साम्राज्य पर लगभग रोक लगा दी है। मुख़्तार की सालाना 48 करोड़ रुपये की आय बंद की जा चुकी है। यह कार्रवाई वाराणसी, जौनपुर, मऊ और गाजीपुर में की गई है।

इस मामले में जियामऊ के लेखपाल सुरजन लाल ने मुख्तार अंसारी और उनके बेटे उमर व अब्बास के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में जालसाजी, साजिश रचने, जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में केस दर्ज कराया था। सुरजन लाल का आरोप था कि जिस जमीन पर मुख्तार के बेटों ने टॉवर बनवाए थे, वह मो. वसीम की थी।

करोड़ों रुपये की अनाधिकृत जमीन से कब्जा हटवाने के बाद प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। मुख्तार के साथ मिलकर सभी संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते है। सभी के खिलाफ गाजिपुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने मुख्तार अंसारी और उनके गिरोह के आर्थिक साम्राज्य पर गहरी चोट की है। अब तक की कार्रवाई में मुख्तार गिरोह की सालाना 48 करोड़ रुपये की आय बंद की जा चुकी है।

पुलिस ने वाराणसी जोन के अलग-अलग जिलों में प्रतिबंधित मछली कारोबार, स्टोरेज, गिरोह बनाकर वसूली, कोयला कारोबार, बूचड़खाना समेत अन्य अवैध धंधों पर अंकुश लगाकर तगड़ी चोट दी है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मुख्तार गैंग को मछली कारोबार से ही करीब 33 करोड़ रुपये की सालाना आय होती थी। बाकी आय दूसरे अवैध कार्यों से होती थी।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com