अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घातक वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान लोगों से घरों में ही रहने के लगातार अपील की जा रही है।
वहीं, इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और लगातार इमाम मुसलमान समुदाय के लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने और कोरोना वायरस के कारण मस्जिदों में इकट्ठा नहीं होने की अपील कर रहे हैं।
लॉकडाउन को देखते हुए रविवार को लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि हम लोग ईद जरूर मनाएं लेकिन सादगी के साथ।
ईद के दिन हम घर में पकवान बनाएं लेकिन कोशिश करें कि ईद का जो बजट है उसका 50% गरीब लोगों में बांटे। हम लोग नए कपड़े न बनाएं बल्कि जो सबसे अच्छे कपड़े हैं उन्हें पहनकर ईद की नमाज़ पढ़ें।
इसके साथ उन्होनें कहा कि पुरी दुनिया इस ईद के पाक दिन में हम उसकी मदद कर सकते है। जो खुद ही कपड़े नहीं बना सकते है,या नही खरीद सकते है। उन लोगों की मदद कर के एक नेक काम कर सकते है। अल्लाह से दुआ है कि दुनिया को इस महामारी से सभी को निजात दें।