अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वस्थ होने के बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल से रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। शाम को चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ पहुंचने पर सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया, ‘माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे।’