अशाेक यादव, लखनऊ। पूर्व मंत्री व कांग्रेस के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने सपा संरक्षक पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव को मुसलमानों ने मौलाना की पदवी दिया, लेकिन मुलायम ने भाजपा से दोस्ती कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।
इतना ही नहीं इसके आगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बोलते हुए कहा कि सपा सरकार ने बुनकरों का भरोसा तोड़ दिया। चुनाव के दौरान सपा ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद प्रदेश में बुनकरों का मीटर तोड़कर सरजू नदी अथवा अन्य नदियों में फेंक दिया जाएगा। सपा की सरकार बनने के बाद बुनकरों के पावरलूमों से मीटर तो नहीं फेंके गए, उल्टे बुनकरों को नदी में कूदने की नौबत आ गई।
ये बतें नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अंबेडकरनगर के जलालपुर के वाजिदपुर में कांग्रेस प्रत्याशी डा. रागिनी पाठक के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इसके साथ ही उन्होंने मयावती पर हमला करते हुए कहा कि मुझसे ज्यादा बसपा प्रमुख के विषय में कोई नहीं जानता। मायावती केवल रुपयों की भूखी हैं। उन्हें न ही देश और न जनता से कोई मतलब है।