ब्रेकिंग:

मुरादाबाद: कोरोना संक्रमित सिपाही ने हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीज आत्महत्या करने लगे है। मुरादाबाद में तैनात हेड कांस्टेबल ने टीएमयू स्थित कोविड सेंटर की पांचवीं मंजिल की खिड़की से कूदकर जान दे दी।

इससे पहले शुकवार को कन्नौज जिले के बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत के छोटे भाई संजय राजपूत ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा के दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर जान दे दी थी।

हेड कांस्टेबल दिवाकर शर्मा (52) एसएसपी ऑफिस स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात थे। वह मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार हनुमाननगर में रहते थे। जानकारी के मुताबिक एक सितंबर को दिवाकर शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।  जिसके बाद वह हनुमाननगर स्थित किराये के मकान में ही आइसोलेट थे।

हेड कांस्टेबल की शुक्रवार रात करीब आठ बजे तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। शनिवार शाम तक वह ठीकठाक थे। लेकिन शनिवार रात से ही दिवाकर शर्मा बेचैन दिखाई दे रहे थे।

कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 लाख के पार, विश्व में दूसरे स्थान पर भारत

जिसके बाद उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था।

यहां अवसाद में आकर काफी हंगामा भी किया था। 

हालांकि दवा दिए जाने के बाद वह सो गए थे।

सेंटर के नोडल अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने बताया दिवाकर शनिवार को अजीब हरकतें कर रहे थे।

वह अचानक उग्र हो उठे और स्टाफ से भिड़ गए।

इस पर उन्हें दवाई देकर सुलाया गया। 

करीब शनिवार रात 10:40 बजे वह जागे और अचानक फिर से हिंसक हो गए।

उन्होंने ड्रिप स्टैंड लेकर कई कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश की।

इससे पहले कर्मचारी संभलते या उन्हें संभाल पाते कि इस बीच उन्होंने खिड़की से छलांग लगा दी।

पांचवीं मंजिल से नीचे गिरते ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को दी गई। 

सूचना पाकर सीओ हाईवे राम सागर, पाकबड़ा इंस्पेक्टर रजनी द्विवेदी मौके पर पहुंच गई।

पु़लिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि टीएमयू में सिपाही ने पांचवीं मंजिल से कूद कर जान दी है।

शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है।

बता दें कि हेड कांस्टेबल दिवाकर शर्मा मूलरूप से बदायूं के रहने वाले थे। 

उनका परिवार बरेली के सुभाष नगर में रहता है।

जबकि दिवाकर शर्मा लाइनपार हनुमान नगर में अकेले किराये के मकान में रहते थे।

जानकारी के मुताबिक इससे पहले इस कोविड सेंटर की छत से 29 अगस्त को एक बैंक मैनेजर राजेश कुमार भी कूदकर जान दे चुके हैं।

वहीं एक महिला की भागने की कोशिश में छत से गिरकर मौत हो चुकी है। 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com