विदेशी बाजारों के गिरावट में रहने की खबरों के बीच मुनाफावसूली के दबाव में बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। पीएसयू और तेल एवं गैस क्षेत्र के अलावा बीएसई के शेष सभी 18 समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे। सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियां लाल निशान में रहीं।
कोरोना वैक्सीन से संबंधित सकारात्मक खबरों से शुरुआती कारोबार में निवेशकों का उत्साह बना रहा। जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बढ़त के साथ 44,749.73 अंक पर खुला। कारोबार के पहले पहर में यह 44,825.37 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। इसके बाद बाजार पर मुनाफावसूली हो गयी और एक- एक करके सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियां लाल निशान में चली गयीं।
इन सबके बीच सेंसेक्स 44,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से उतरकर 43,757.97 अंक पर आ गया। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 694.92 अंक यानी 1.56 प्रतिशत लुढ़ककर 43,828.10 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज तेजी के साथ 13,130.00 अंक पर खुला।
कारोबार के दाैरान यह 13,145.85 अंक के दिवस के उच्चतम और 12,833.65 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.51 प्रतिशत यानी 196.75 अंक लुढ़ककर 12,858.40 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी की 50 में से 43 कंपनियों में बिकवाली हावी रही जबकि मात्र सात कंपनियां गिरावट में जाने से बच पायीं। निफ्टी में आइशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही।