अशाेक यादव, लखनऊ। प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने आज बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे हैं। वहीं मुलाकात के बारे में शिवपाल सिंह यादव करीबियों का कहना है कि यह एक शिष्टाचार भेंट है। बताया जा रहा है कि ये मुलाकात करीब 20 तक चली।
अखिलेश से नाराजगी की खबरों के बीच शिवपाल का सीएम योगी से मिलना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है शिवपाल भाजपा का दामन थाम सकते हैं। वहीं मुलाकात के बारे में शिवपाल सिंह यादव करीबियों का कहना है कि यह एक शिष्टाचार भेंट है।
सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य को एडजस्ट करना चाहते हैं। इसी सिलसिले में शिवपाल सीएम योगी से मिलने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, मुलाकात के तुरंत बाद ही सीएम योगी ने संगठन के बड़े नेताओं को चर्चा के लिए 5 कालीदास मार्ग स्थित आवास बुलाया। बता दें कि आज शिवपाल यादव ने विधानसभा में विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली है।