अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वाट़्सएप पर धमकी भरा संदेश भेजने वाले एक 16 वर्षीय नाबालिग को लखनऊ पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार नाबालिग ने पुलिस के डायल-112 सेवा के वाट़्सएप पर मुख्यमंत्री के लिए धमकी भरे संदेश भेजे। जिसकी सूचना सुशांत गोल्फ सिटी थाने को दी गई। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
इसके बाद लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि सर्विलांस, साइबर और आगरा पुलिस की मदद से नाबालिग का लोकेशन पता कर उसको आगरा से लखनऊ पुलिस ने रविवार को अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
पुलिस के अनुसार उसके कब्जे से मोबाइल और सिम बरामद किया गया है। मोइाबल से उसने मैसेज डिलीट कर दिए थे जिसकी रिकवरी के लिए साइबर फोरेंसिक टीम के पास भेजा गया है। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा है।