अशाेक यादव, लखनऊ। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन योजना की किश्त का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह 10:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेंशन लभार्थियो से बातचीत भी करेंगे। इसके बाद पेंशन का ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा।
बता दें इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ के साथ कार्यक्रम में फतेहपुर, ललितपुर, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, देवरिया और चित्रकूट जिलों के लाभार्थी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।
कार्यक्रम में मंत्री समाज कल्याण, मंत्री दिव्यांग कल्याण, महिला कल्याण, मुख्य सचिव आर के तिवारी, प्रमुख सचिव समाज कल्याण समेत अन्य अधिकारी भी होंगे शामिल होंगे।