ब्रेकिंग:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी आवास को बम से उड़ाये जाने की धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन चौकन्‍ना

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी आवास को बम से उड़ाये जाने की धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। धमकी के बाद गोरखपुर की पुलिस भी अलर्ट हो गई है।

मुख्यमंत्री के आवास को उड़ाने की मिली धमकी के बाद गोरखपुर में भी गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। मंदिर में बिना किसी जांच के किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं है। और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट हो गई है।

एक कॉल सेंटर के जरिए आई कॉल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं इससे कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

उस मामले में मुंबई से एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस बार धमकी देने वाले ने पूर्व में धमकी देने वाले युवक को तत्काल छोड़ने की भी बात कही है।

मुख्यमंत्री आवास तक जाने वाले सभी रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। और सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा शहर में वाहनों की चेकिंग भी बढ़ा दी गयी है।

अधिकारियों का निर्देश है कि परिसर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो उसे तुरंत पकड़ कर पूछताछ की जाए।

गोरखनाथ मंदिर परिसर में बिना जांच के किसी को अंदर ना जाने देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य मंदिर परिसर और मुख्यमंत्री के आवास तक जाने वाली सभी रास्तों पर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Loading...

Check Also

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं हेतु प्रयाग जं. एवं फाफामऊ स्टेशन से आज 13 एवं 14 जनवरी को लखनऊ, जौनपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट हेतु स्पेशल ट्रेनें

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयाग / फाफामऊ : महाकुम्भ में आये हुए श्रद्धालुओं हेतु प्रयाग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com