ब्रेकिंग:

मुख्यमंत्री ने लाॅकडाउन के दौरान जनता को जरूरी सामान पहुँचाने के लिए के लिए डोर स्टेप डिलीवरी को तत्काल प्रभाव से किया लागू

अशोक यादव, लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाॅकडाउन के दौरान जनता को जरूरी सामान पहुँचाने के लिए के लिए डोर स्टेप डिलीवरी को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। इस सेवा का नियंत्रण और नियमन खाद्य एवं रसद विभाग करेगा।

इनमें पुलिस पीआरवी और 108 व 102 आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस को भी शामिल किया गया है। विभाग के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने पर पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी लोगों के घरों पर जाकर सामान उपलब्ध कराएंगे।

25 मार्च से पूरे देश को 14 अपै्रल तक पूरी तरह से लाॅकडाउन कर दिया गया है। इसकी घोषणा मंगलवार रात राष्ट के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 21 दिन तक लोग अपने घरोें से बाहर न निकलें।

किसी आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। जरूरी सामान की आपूर्ति को बाधित नहीं किया जाएगा। जरूरी सेवाओं पर भी पाबंदी नहीं लगायी जाएगी। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद देश भर के अमीर, मजदूर और गरीब लोग परेशान हो उठे। रात में ही सब्जी, राशन आदि की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच सीएम योगी ने घोषणा की कि यूपी में सरकार खुद लोगों के घरों तक जरूरी सामान पहुंचाएगी। लोगों को घरों से निकलने की जरूरत नहीं है। 

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com