अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में कमी आने पर संतोष व्यक्त करते हुए महामारी से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। वह आज यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में ‘अनलॉक’ व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ में कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोविड अस्पतालों से नियमित संवाद रखें तथा लोगों के ठीक होने की दर को और बेहतर करने का प्रयास करें।
योगी ने बैठक में इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान क्रय केन्दों का नियमित निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को कोई असुविधा न हो।
उन्होंने गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए और कहा कि इन केंद्रों में मौजूद गोवंश के लिए चारे आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए।