मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी योजनाओं और राज्य में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के संबंध में युवाओं को जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विधानभवन के कमेटी हॉल में ‘महा युवा’ ऐप की शुरुआत की।
इस अवसर पर मंत्री सुभाष देसाई और अनिल परब सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस ऐप पर मराठी, हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में जानकारी उपलब्ध होगी। बयान में कहा गया है कि स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त कोई भी स्त्री/पुरुष इस ऐप पर अपनी प्रोफाइल बना सकेंगे और उसपर रोजगार के संबंध में अपनी पसंद और कौशल आदि के बारे में सूचना दे सकेंगे। उसमें कहा गया है कि लोगों के प्रोफाइल और उनके द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर उपलब्ध रोजगार के अवसर उन्हें मुहैया कराए जाएंगे।