औरैया। सोमवार को जनपद औरैया के 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आरोग्य स्वास्थ्य का आयोजन किया गया। मेले में 3511 मरीजों का परीक्षण किया गया। 1406 पुरुष 1498 महिला एवं 607 बच्चों को देखा गया , उक्त मेले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए जनपद में कुल 356 गोल्डन कार्ड बनाए गये। स्वास्थ्य मेले में गर्भवती महिलाओं परीक्षण किया गया एवं बच्चों को टीका लगाए गए गंभीर बीमारियों से ग्रसित 37 मरीजों को उच्च चिकित्सा इकाई पर संदर्भित किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिशिर पुरी के द्वारा पीएचसी ककोर अंजना हरचंदपुर वेला , पूर्वा सुजान का निरीक्षण किया गया। मेले में एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी आयुष चिकित्सा अधिकारी फार्मेसिस्ट लैब टेक्नीशियन एनम आशा उपस्थित रही मेले में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव के बारे में बताया गया।
Loading...