अशाेक यादव, लखनऊ। बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस और वज्र वाहन के साथ बांदा जेल से लखनऊ लाया जा रहा है। मुख्तार को एंबुलेंस में रखा गया है। लखनऊ ले जा रही एंबुलेंस के साथ वज्र वाहन खराब हो गया। गाड़ी ठीक करने वाले मिस्त्री को बांदा से बुलाया गया।
जिसके बाद अब बिना वज्र-वाहन ही मुख्तार अंसारी का काफिला आ रहा है। उसकी एंबुलेंस को लोकल पुलिस की कई गाड़ियां एस्कॉर्ट कर रही हैं। बता दें, सुबह 7:30 बजे बांदा जेल से एक एंबुलेंस और वज्र वाहन बाहर निकला। इसके वीडियो पोस्ट करके अब्बास ने बताया कि बांदा से लखनऊ ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि मुख्तार को पेशी के सिलसिले में लखनऊ लाया जा रहा है। इसलिए, रात में उनका मेडिकल चेकअप कराया गया है। इससे पहले रविवार रात 12 बजे से बांदा जेल में अचानक हलचल बढ़ गई थी। रात को पहले एंबुलेंस और फिर खुद DM-SP जेल पहुंचे।