आईपीएल 2020 के 13वें सीजन का दसवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है और आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
मुंबई इंडियंस ने इस मैच में एक बदलाव किया है। जबकि बैंगलोर की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। विराट कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिपी, तेज गेंदबाज डेल स्टेन और उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है।
उनकी जगह एडम जैम्पा, इसुरु उडाना और गुरकीरत मान को जगह दी गई है। वहीं मुंबई ने सौरभ तिवारी की जगह इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया हैं।
टीमेंः मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा(कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, और जसप्रीत बुमराह।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली(कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, शिवम दुबे, गुरकीरत मान, इसुरु उडाना, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और एडम जैम्पा।