ब्रेकिंग:

मीडिया को हाथरस मामले में पीड़ित के गांव में प्रवेश करने की मिली अनुमति

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर मीडिया को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने की अनुमति मिल गई है। खबर आ रही है कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी हाथरस के दौरे पर रवाना हो गए हैं।

ये पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना का खुद जायजा लेंगे। बता दें मामले में हाई कोर्ट की डबल बेंच ने स्वतः संज्ञान ले लिया है। इस संबंध में हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर को स्पष्टीकरण तलब किया है।

इसमें अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी और डीएम व एसपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जानकारी के अनुसार हाथरस में दोनों अफसर हैलीकॉप्टर से पहुंच रहे हैं, इसके लिए हैलीपैड तैयार हो गया है।
सदर एसडीएम प्रेम प्रकाश ने कहा, “चूंकि गाँव में एसआईटी की जाँच पूरी हो चुकी है, मीडिया पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। 5 से अधिक मीडियाकर्मियों को अब इकट्ठा होने की अनुमति है क्योंकि सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।”

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव और डीजीपी हाथरस रवाना हुए हैं। सीएम योगी ने इन दो बड़े अधिकारियों को हाथरस जाने का निर्देश दिया है। दोनों अधिकारी यहां पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।

वही खबर ये भी है कि पुलिस ने मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत दे दी है। पीड़ित परिवार ने साफ कर दिया है कि वह नार्को टेस्ट नहीं कराएंगे। परिवार ने इस दौरान डीएम प्रवीण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार के सदस्यों ने साफ कह दिया है कि हमें पुलिस पर भरोसा नहीं है।

Loading...

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य समापन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी माण्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com