अशाेेेक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही ताजा मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है।
यहां मिट्टी लदे एक बेकाबू डंपर ने सड़क पर जा रहे दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया।
टक्कर मारने के बाद भाग रहे डंपर को राहगीरों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
आपको बता दें कि, मड़ियांव थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर आधे घंटे बाद पहुंची।
पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान सीतापुर हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई जिसे पुलिस ने काफी देर बाद खुलवा पाया।