ब्रेकिंग:

मायावती ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं, ट्वीट कर कही यह बात

अशाेक यादव, लखनऊ। बसपा की अध्यक्ष मायावती ने बौद्ध धर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध की जयंती ‘बुद्ध पूर्णिमा’ के अवसर पर सोमवार को बौद्ध धर्म के दुनिया भर में रह रहे अनुयायीयों को शुभकामनायें दी है।

बुद्ध पूर्णमा के अवसर पर जारी संदेश में मायावती ने कहा कि सत्य, अहिंसा, भाईचारा व मानवता की आदर्श ज्योति को दुनिया भर में फैलाकर भारत को जगतगुरु का सम्मान दिलाने वाले महामानवतावादी तथागत गौतम बुद्ध को उनकी जयंती पर देश व विदेशों में रहने वाले उनके सभी अनुयायीयों को बुद्ध पूर्णमा की हार्दिक बधाई।

उन्होंने सुख, शांति और गरीबी व लाचारी मुक्त जीवन की कामना करते हुए बुद्ध पूर्णमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माथा टेकने वाले अन्य दलों के नेताओं पर कटाक्ष भी किया।

मायावती ने कहा कि माथा टेकना अलग बात है, लेकिन तथागत गौतम बुद्ध जैसे संतों, गुरुओं व महापुरुषों आदि के आदर्श पर चलकर जनता के जीवन काे सुखी बनाने की व्यापक उपयोगिता व सार्थकता है।

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के बताये आदर्शों पर ही चलकर बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत का पालन करते हुए गरीब कल्याण के काम किये। भगवान बुद्ध के मानवतावादी आदर्श पर चलकर ही भारत को जगतगुरु के प्रयास की सख्त जरूरत है।

इसके लिये सिर्फ समाज को ही नहीं बल्कि सरकारों को भी साफ नीयत के साथ ईमानदार बनकर कथनी व करनी के अंतर को मिटाना होगा।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com