
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं। इस वेबसीरीज में माधुरी, संजय कपूर के साथ नजर आएंगी। वहीं मानव कौल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।
वेब सीरीज की रिलीज डेट याद दिलाते हुए माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह रेट्रो अंदाज में डांस करती दिख रही हैं। यह वेब सीरीज 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
माधुरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मानव कौल के साथ ‘अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना’ गाने पर डांस कर रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, ‘द फेम गेम, 25 फरवरी को रिलीज हो रही है, रिमाइंडर सेट करना है, मान जाओ ना’।