ब्रेकिंग:

माइकल जैक्सन की नेवरलैंड संपत्ति को 2 करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर में बेचा गया

दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन की कैलिफॉर्निया स्थित नेवरलैंड संपत्ति को उद्योगपति रॉन बर्कले ने खरीद लिया है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है।

बर्केल के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को ई-मेल के जरिये बताया कि उद्योगपति ने सैंटा बारबरा के निकट लॉस ऑलिवोस में स्थित 2,700 एकड़ की इस संपत्ति को ‘लैंड बैंकिंग’ योजना के तहत खरीदा है।

‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की खबर के अनुसार, बर्कले को यह संपत्ति 2 करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर में बेची गई है। बर्कले निवेश कंपनी ‘यूसेपा कंपनीज’ के सह-संस्थापक रहे जैक्सन के सहयोगी रहे हैं। साल 2016 में संपत्ति की कीमत दस करोड़ अमेरिकी डॉलर मांगी गई थी। अगले साल इसे कम करके 6 करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर कर दिया गया था।

12,500 वर्गफुट के मुख्य आवास के अलावा इसमें 3,700 वर्ग फुट का पूल हाउस है। इसके अलावा एक अलग भवन भी है, जिसमें 50 सीटों वाला मूवी थियेटर और एक डांस स्टूडियो है।

Loading...

Check Also

ज़हरा खान, अतीज़, अलॉन, निकी मिनाज, कैमिला कैबेलो अन्य लोगों के साथ मावाज़ीन महोत्सव में प्रदर्शन करेंगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : प्रशंसित भारतीय गायन सनसनी ज़हरा खान, जो अपने मनमोहक गायन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com