औरैया। शहर के कॉलोनी निवासी एक महिला ने जनपद कानपुर देहात थाना कस्बा रसूलाबाद मोहल्ला चींटी चीतीपुर निवासी अपने ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज मांगने , प्रताड़ित करने एवं अश्लील हरकत करने तथा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने ससुराली जनों पर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
शहर के कॉलोनी निवासी एक महिला ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर सुश्री सुनीति को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके पति की वर्ष 2012 में मृत्यु हो गई थी। उसने दूसरी शादी गत 4 अक्टूबर 2014 को इब्राहिम उर्फ कल्लू पुत्र अजीज खान निवासी कस्बा थाना रसूलाबाद मोहल्ला चीतीपुर जनपद कानपुर देहात के साथ की थी। उसके पति की पहली पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी थी। शादी में उसके परिजनों ने 20 हजार रुपए नकद के अलावा अन्य सामान किया था। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इसके बाद उसका पति उससे 50 हजार रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट का प्रताड़ित करने लगा। लेकिन वह पत्नी धर्म निभाते हुए उत्पीड़न बर्दाश्त करती रही। उसके पति व उसकी पहली शादी का पुत्र एजाज पीड़िता से घर में नौकरानी की तरह काम कर आते हैं। साथ ही मारपीट व क्रूरता पूर्वक व्यवहार करते हैं। पीड़िता की ससुराल में उसका भांजा इरशाद उरफ ईशाक जो जयपुर में रहता है और एक बड़ी फैक्ट्री का मालिक है। वह अक्सर घर आता रहता है , तथा पीड़िता पर बुरी नियत रखता है। इसी के चलते वह छेड़छाड़ करता है। जब पीड़िता विरोध करती है तो वह कहता है कि पीड़िता का पति बुड्ढा हो गया है। वह उसके साथ आ जाए साथ ही वह अश्लील हरकतें भी करता है। इस आशय की शिकायत उसने अपने पति से कई बार की लेकिन उसका पति उल्टा उसे ही मारपीट कर कहता है तथा कहता है कि यदि पीड़ित अपने ₹50000 अपने मायके से नहीं लाएगी तो वह दूसरों के साथ लिटा कर रुपए वसूलेगा। साथ ही वह एक दिन भांजा इरशाद उर्फ ईराक पीड़िता के कमरे में बुरी नियत से घुस आया और उसे पीछे से पकड़ कर मुंह दबा दिया तथा अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। तथा कहा कि यदि पीड़िता उसकी बात नहीं मानेगी तो वह घर में नहीं रहने देगा। पीड़िता की चीख पुकार सुनकर पीड़िता की पहली शादी का पुत्र निहाल 8 वर्ष जाग गया जिस पर आरोपित धमकी देते हुए चला गया। पीड़िता को उसके पति ने मारपीट करते हुए पीड़िता के पुत्र निहाल समेत उसे जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन गाड़ी में बैठा लिया तथा मात्र पहने हुए कपड़ों में औरैया कॉलोनी में छोड़कर भाग गये। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
Loading...