नई दिल्ली : भारतीय टीम आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में सोमवार को पर्थ में अपने दूसरे ग्रुप मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी और उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा।
हरमनप्रीत कौर की कप्तान वाली टीम अपने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली जीत से उत्साहित है। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
@vedakmurthy08 v @mandhana_smriti 💃 @JemiRodrigues v @Harleen Deol 👯
🔥 moves on the dance floor! #T20WorldCup pic.twitter.com/QRUHaYAvbz
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 23, 2020
लेग स्पिनर पूनम यादव के जादुई स्पेल से भारत ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया , लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश को हल्के से नहीं ले सकती है क्योंकि उसे अपने इस प्रतिद्वंद्वी से 2018 में टी20 एशिया कप में दो बार हार झेलनी पड़ी थी।