ब्रेकिंग:

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण का टूटा कहर, बीते 24 घंटाेें में रिकार्ड 1233 नए केस, सिर्फ मुंबई मेेंं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10,714

अशाेेेक यादव, लखनऊ। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1233 नए केस सामने आए हैं। ये एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा मामला है। इसके बाद राज्य में कोराना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 16,751 हो गई है।

इसके साथ ही, एक दिन में यहां पर रिकॉर्ड 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद अब महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 651 हो गई है। महाराष्ट्र में अभी 10 दिन में दोगुने मामले हो रहे हैं क्योंकि 26 अप्रैल को कोरोना के 8 हजार मामले थे।

इधर, मुंबई में एक दिन में 769 कोविड-19 के केस आए हैं जो एक दिन में केसों की संख्या में सबसे बड़ी उछाल है। इसके बाद यहां पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10,714 हो गई है जबकि बुधवार को 25 लोगों की मौत हो गई।

मरने वालों में 3-3 पुणे और अकोला से, 1-1 जलगांव और सोलापुर से हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति की भी मुंबई में मौत हो गई। इसके बाद मुंबई में अब तक कुल 412 मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे, सेना और अन्य केंद्रीय उपक्रमों के अस्पतालों से आग्रह किया है कि वे राज्य में मौजूद अपनी सुविधाएं सरकार के लिए उपलब्ध करवाएं।

राज्य सरकार मामले बढ़ने के साथ ही गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) के बेड की संख्या में इजाफा करना चाहती है। 

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि कुल 2,819 मरीज विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर जा चुके हैं। 

बयान में कहा गया, ”केंद्र ने मई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया है, राज्य सरकार ने मुंबई और पुणे में क्वारंटाइन होम और आईसीयू सुविधाएं तैयार की हैं।”

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com