अशाेेेक यादव, लखनऊ। पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 12 हजार 248 नए मामले सामने आए हैं।
लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों के संख्या अब 5 लाख से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि एक दिन में 390 लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि महानगरी मुंबई में कोरोना के 1,066 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 23 हजार 382 हो गई है। इस वायरस से 48 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मुंबई में कोरोना महामारी से अबतक कुल 6,799 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी और कोरोना का हॉट स्पॉट रही धारावी में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए। धारावी में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 2,617 हो गई है। लेकिन राहत की बात है वर्तमान में सिर्फ 88 केस एक्टिव हैं।
मुंबई से सटे नवी मुंबई में भी कोरोना के 332 नए मामले सामने आए। जबकि 8 लोगों की मौत भी हुई है। वसई-विरार इलाके में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली जहां रविवार को कोरोना के 236 नए मामले सामने आए। जबकि 7 लोगो की मौत भी हुई।
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 17,757 हो गई है। हालांकि एक राहत की भी खबर है जहां महाराष्ट्र में एक दिन में 13,348 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।