Breaking News

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार कोरोना संक्रमित

अशाेक यादव, लखनऊ। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राक्रांप) के अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजीत पवार कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

अजीत पवार ने सोमवार को ट्वीट कर स्वयं यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। हालांकि मैं स्वस्थ्य महसूस कर रहा हूं। सतर्कता के तौर पर मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हो गया हूं।”

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिकों को उनकी सेहत के प्रति चिंतित होने की जरूरत नहीं है और वह थोड़े समय आराम करने के बाद फिर लोगों के बीच लौटेंगे। गुरुवार को पवार के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी।

लेकिन वह एहतियातन घर में पृथक-वास में चले गए थे। बीते कुछ महीनों के बाद महाराष्ट्र के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री संक्रामक रोग से पीड़ित हुए हैं। इसके साथ ही राज्य के कई नेता भी कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं।

Loading...

Check Also

कौशांबी, प्रतापगढ़ में भाजपा को निपटाने के बाद “राजा भइया” मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल को सबक सिखायेंगे !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : लोकसभा चुनाव में ठाकुर मतों के लिये तरस गयी भाजपा ...