अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है। ऐसे में काम करने वाले मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए है। जो अपने घर किसी न किसी तरह से लौटना चाहते है। कई जगह से हजारों की संख्या में मजदूर पैदल ही अपने गांव-घर की ओर निकल रहे है।
ऐसे में महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक दर्द नाक हादसा हो गया। यहां रेल की पटरी पर मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया। जिसमें 14 मजदूरों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हैं। घायलों को औरंगाबाद के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।
औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास यह हादसा शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है। यह सभी प्रवासी मजदूर अपने घर छत्तीसगढ़ पैदल जा रहे थे। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
दक्षिण सेंट्रल रेलवे की चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कहना है कि औरंगाबाद में कर्माड के पास एक हादसा हुआ है। जहां मालगाड़ी का एक खाली डब्बा कुछ लोगों के ऊपर चल गया है। इन सभी ने रात को रुकने के लिए रेलवे ट्रैक का सहारा लिया था।
आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार की ओर से मजदूरों को उनके राज्य वापस भेजने की इजाजत दे दी गई थी।
जिसके बाद राज्य सरकारों ने बसों की व्यवस्था कर अपने मजदूरों को बुलाया। इसके अलावा रेलवे की ओर से स्पेशल श्रमिक ट्रेन भी चलाई गई हैं। जो मजदूरों को उनके राज्य पहुंचा रही हैं।